चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 के आवेदन 21 मार्च 2025 से शुरू होने जा रहे है यह राजस्थान की सबसे बड़ी संख्या के आधार पर एक बड़ी भर्ती है। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है इस भर्ती में योग्यता भी सिर्फ 10वीं पास रखी गई है। लंबे समय के बाद यह भर्ती जारी हुई है , जिसमें कुल पदों की संख्या 53749 पद सृजन किए गए है ।

• IMPORTANT Dates:-
आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक भरे जाएंगे, परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 तक होगा, अन्य जानकारी हेतु विस्तृत विज्ञापन फाइल का अध्ययन करें
GK वेटेज क्या बोले – आलोक राज
4th Grade चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा सिलेबस में राजस्थान जीके % को बढ़ाने के बारे में हमें कोई सूचना, न ही कोई लेटर मिला है। वैसे भी सिलेबस में संशोधन का काम संबंधित विभाग ही कर सकता है बोर्ड नहीं : आलोक राज
4th Grade कुल पद की संख्या:-
- RSSB राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (4th Class Employee) सीधी भर्ती 2024 (कुल पद 53,749) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इस भर्ती में कुल पद 53749 है उसमें से 5550 पद Tsp के लिए सृजन किए गए है ।
चतुर्थ श्रेणी भर्ती योग्यता:-
चतुर्थ श्रेणी भर्ती में 10th पास या फिर 10वीं पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों फॉर्म को भर सकते है इसलिए सभी बच्चे इसमें फॉर्म का आवेदन करे
4th Grade Age limit :-
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की आयु सीमा निर्धारित की गई है आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए, या फिर 18-28 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 साल पूर्ण भी हो रही है तो आप आवेदन का पात्र नहीं हो ।
• मात्र 50 रुपए में भरवाएं, घर बैठे चतुर्थ श्रेणी (4th grade form)भर्ती का फॉर्म
चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए हमसे संपर्क करे
✍️ योग्यता:- 10th पास
Contact No. 7073994640
1. वन टाइम रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
2. 10वी pass होना चाहिए
3. Sso Id और पासवर्ड
4. एक अच्छी क्वालिटी वाला नया पासपोर्ट साइज फोटो।
5. सिग्नेचर का फोटो
6. 10th, 12th मार्कशीट
नोट::- फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व आपको पूरी PDF को दिखाया जाएगा।
Contact No. 7073994640( ENAR Owner)
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती:-
अंतिम दिनांक – 19/04/2025
योग्यता :- केवल 10 वी पास सभी भरे।
शुरू – 21/03/2025
अंतिम – 19/04/2025
पोस्ट – 52453
परीक्षा – सितंबर (18-21)
उम्र – 18 से 40 साल (SC, ST, OBC में छूट)फीस – (SC/OBC)-410, Gen -610:
आवश्यक दस्तावेज :
1. 10 marksheet
2. Photo or Signature
3. आधार कार्ड
4. मेल ID (चालू)
5. मोबाइल नंबर
नोट:- – इसमें 10 वी पास कोई भी फॉर्म भर सकते है जिसके भी पहले कोई भी SSO से फॉर्म भरा हुआ है या OTR हो रखा है उन सभी के केवल फॉर्म फीस लगेगी अन्य शुल्क नहीं लगेगा।।
4th grade सेलीबस:-
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का अपडेट सेलीबस 7 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें आसानी नया सेलीबस डाउनलोड कर सकते है।
कितने पदों पर क्या प्रतिस्पर्धा:-
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2024 में 53749 पदों भर्ती होगी जिसमें प्रतिस्पर्धा की एक पद पर 46 अभ्यर्थियों के मध्य कड़ा मुकाबला होगा । एक पद पर 46 अभ्यर्थियों है । जो भी इस दौड़ में ज्यादा अंक लाएगा वह उस सीट का दावेदार होगा ।
फॉर्म में संशोधन:-
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गई हो तो उसमें संशोधन के लिए पोर्टल को ओपन कर दिया गया है आप 300 रुपए का चालान भर कर 26 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन रूप से संशोधन करवा सकते है , फॉर्म संशोधन करने की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना फॉर्म में अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो संशोधन करवा दे बाद में यह मौका नहीं मिलेगा ।
सूचना | डेट्स |
Form Start Date | 21 March 2025 |
Form End Date | 19 April 2025 |
Form Correction last Date | 26 april 2025 |
Total Number of posts | 53749 |
Form Apply Link | Click Hare |
Join WhatsApp group | Join Now |
join Telegram Group | Join Now |
Important links:-
Form :- Apply Now
Update Sallybus :- डाउनलोड करें
Full Sallybus:- Download now
Full Notification :- Download now
• राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं की Exam Date:-
• जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा – 12 अप्रैल 2025
• पटवारी भर्ती परीक्षा – 11 मई 2025
• ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा – 12 जुलाई 2025.
• CHO भर्ती परीक्षा – 06 जून 2025
• पशुधन सहायक (LSA) भर्ती परीक्षा – 13 जून 2025
• 3rd ग्रेड लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा – 27 जुलाई 2025
• प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा – 12 अगस्त 2025
• चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा – 19-21 सितंबर 2025
• परिचालक भर्ती परीक्षा – 22 नवंबर 2025
• वाहन चालक भर्ती परीक्षा – 23 नवंबर 2025
• महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा – 26 दिसंबर 2025
• कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा – 08 मार्च 2026
• लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा – 2-3 नवंबर 2025
• LDC भर्ती परीक्षा – 5-6 जुलाई 2026
• CET स्नातक स्तर परीक्षा – 20-22 फरवरी 2026
• CET 12वीं स्तर परीक्षा – 8-10 मई 2026
• वरिष्ठ/ बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा – 22/ 23 अगस्त 2026
• PTI भर्ती परीक्षा – 13 सितंबर 2026
• REET Mains परीक्षा – 17-21 जनवरी
🧑💻 Share जरूर करें…..
FAQ :-
Q.1 चतुर्थ श्रेणी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?
Ans. 21 मार्च 2025 ।
Q.2 चतुर्थ श्रेणी भर्ती फॉर्म भरने की योग्यता क्या है ?
Ans. 10 वीं पास
Q.3 चतुर्थ श्रेणी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. 19 अप्रैल 2025 ।
Q.4 चतुर्थ श्रेणी भर्ती में कुल पदों की संख्या क्या है ?
Ans. 53749 पदों पर।
Q.5 चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में कुल कितने अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा है ?
Ans. एक पद पर 46 अभ्यर्थियों के मध्य।
Q.6 चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में कुल कितने आवेदन आए है ?
ANS. 2476383 अभ्यर्थियों के आवेदन आए है ।
सुनिता मीना
Name Ashvin meena
Ashvin meena