Jail Prahari Admit Card

जेल प्रहरी:-

jail prahari admit downlod now

जेल प्रहरी:-

जेल प्रहरी सीधी भर्ती में आपको ज्यादा कुछ कार्य करके की जरूर नहीं है । यह एक कांस्टेबल के बराबर की भर्ती है । जेल प्रहरी ने आपकी योग्यता 10 वी पास मांगी गई है जिसके कुल पदों की संख्या 803 रखी गई है जिसमें से 759 पद नॉन टीएसपी ओर 44 पद TSP के लिए सृजक किए गए है। आप आपके क्षेत्र के अनुसार फॉर्म भर सकते है जिसके आपको फॉर्म भरने की शुल्क भी अलग अलग निर्धारित किया गया है। ओर न ही इस भर्ती को CET के अंदर रखा गया है।

1. जेल प्रहरी का फ्रॉम भरने के लिए आपको आपकी SSO ID और आपके password की जरूरत होती। अगर आपके पास SSO Id नहीं है तो नई SSO id बना सकते है पासवर्ड याद नहीं है तो आप फॉरगेट कर सकते है ।

2. आप फॉर्म SSO में रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से फॉर्म apply कर सकते है ।

3. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे sso पोर्टल पर चले जाओगे ।

4. जिसमें आप रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जा कर PRAHARI वाले Option पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको apply के ऊपर क्लिक करना होगा।



• योग्यता:-

जेल प्रहरी सीधी भर्ती में योग्यता 10 वी पास रखी गई है जो आपको निर्धारित बोर्ड द्वारा पास की गई होगी।

• 10 वीं पास

• पोस्ट की संख्या:-

जेल प्रहरी की पूरे राजस्थान में 803 पदो की संख्या है जिसमें से 759 नॉन टीएसपी ओर 44 टीएसपी की कुल पद सृजन किए गए है ।

• NOT TSP :- 759

• TSP :- 44

• Form फीस :- 

General/OBC :- 600/-

SC/ST:- 400/-

OBC NCL :- 400/-

• Correction Charge Fees:- 300/-

नोट :- यह शुल्क एक बार पंजीकरण के लिए है अभ्यर्थियों को एक बार ONE Time Ragistration करने के बाद बार- बार शुल्क भुगतान नहीं करना पड़ेगा । अगर आपने OTR नहीं किया हुआ है तो आपको दी गई राशि से एक बार पंजीकरण करना जरूरी है , इससे ही आप फॉर्म भर सकते है।



• Age Limit :-

इसमें सभी वर्गों के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष की गई है और जेल प्रहरी में अधिकतम आयु 26 वर्ष RSSB द्वारा रखी गई है ।
 MINIMUM Age:- 18 Year

MAXIMUM age :- 26 Year

नोट:- इसमें आपको रनिंग और आपकी ऊंचाई और आपके छाती की मापी जाएगी जो निम्न है ।

• आदमी रनिंग :- 5KM 25 मिनट में

• औरत रनिंग:- 5KM 25 मिनट में

• आदमी ऊंचाई : 168 CMS, छाती : 88- 86 CMS

• औरत ऊंचाई: 152 CMS

• जेल प्रहरी सिलेबस Download:-

  जेल प्रहरी फुल सिलेबस आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। Download के बटन पर क्लिक करें और सेलेबस को download करें।

Sallybus:- Download


• IMPORTANT DATE:-

आवेदन की शुरू तिथि:- 24/12/2024

आवेदन की अंतिम तिथि:- 22/01/2025

जेल प्रहरी परीक्षा तिथि:- 12/04/2025

• जेल प्रहरी Admit card:-

RSMSSB की भर्ती जेल प्रहरी परीक्षा के एडमिट कार्ड 8 अप्रैल 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे। जेल प्रहरी के एडमिट कोर्ड जल्द आने की उम्मीद है किसी भी भर्ती के एडमिट कार्ड परीक्षा के 7 दिन पूर्व घोषित करने का नियम है। प्रवेश पत्र आते ही आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना एडमिट कार्ड देख पाओगे।
RSMSSB द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 8 अप्रैल 2025 को जारी कर दिए जाएंगे और अभ्यर्थियों के परीक्षा जिला जारी कर दिया गया है, आप नीचे दिए गए चेक करे बटन पर क्लिक करके sso id पर लॉगिन करके आप एग्जाम center जिला देख पाओगे।

• Jail Prahari Exam Time :-

जेल प्रहरी परीक्षा दो परियों (12 अप्रैल 2025) में आयोजित करवाई जाएगी जो पहली पारी का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे होगी और दूसरी पारी का पेपर सायं 3 बजे से 5 सायं तक होगी।

• Answer Key:-

जेल प्रहरी परीक्षा की संभाविक आंसर की (लक्ष्य क्लासेज उदयपुर) तरफ से जारी की गई है जो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें। परन्तु यह कोई ऑफिशल आंसर की नहीं है ऑफिशल आंसर जारी होने के बाद आपको सूचना दे दी जाएगी।

1st पारीAnswer :- Download

2nd पारी Answer key:- Download

जेल प्रहरी Answer Key 🗝️:-

जेल प्रहरी परीक्षा के गत कुछ दिनों पहले सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाई जा चुकी है उसके बाद अभ्यर्थियों के प्राथमिक आंसर key जारी होने की संभावना बताई जा रही है आंसर key 8 या फिर 9 मई 2025 को जारी कर दी जाएगी।

फॉर्म में संशोधन डेट :-

जेल प्रहरी परीक्षा 2024 के फॉर्म में संशोधन करने की तारीख जारी कर दी गई है जिस भी अभ्यर्थी के फॉर्म किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गई हो तो आप 7 मई 2025 से 16 मई 2025 तक ऑनलाइन रूप से संशोधन कर सकते हैं निम्न कार्यक्रमों में संशोधन कर सकते हो

  1. अभ्यर्थी की श्रेणी
  2. विषेश श्रेणी
  3. उप श्रेणी
  4. वैवाहिक स्थिति और अन्य

• IMPORTANT LINKS:-

• जिला जानकारी:- चेक करे

• Admit card:- Download

• Apply Now :-  Click here

• DRICT Form:- Link:- APPLY NOW

• SSO ID LOGIN:- CHLICK HARE

FAQ :-

Q. 1 जेल प्रहरी फॉर्म भरने की तारीख कब से शुरू होगी?
 Ans. 24/12/2024 से।

Q.2 जेल प्रहरी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans. 22/01/2025 को।

Q.3 जेल प्रहरी में कुल कितने पदों की संख्या है ?
 Ans. 803 पदो की संख्या है।

Q.4 क्या जेल प्रहरी परीक्षा को CET के अंदर डाला गया है ?
Ans. नहीं।

Q. 5 जेल प्रहरी सीधी भर्ती 2024 की परीक्षा कब होनी तय की गई है ?

Ans. 12 अप्रैल 2025 को ।

Q.6 जेल प्रहरी भर्ती परिक्षा कितने परियों में होगी ?

Ans. दो परियों में।

2 thoughts on “Jail Prahari Admit Card”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *