RBSE 10th board results jari

RBSC 10th बोर्ड रिजल्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान दसवीं बोर्ड परीक्षा;-

RBSC 10th बोर्ड रिजल्ट को जून के मध्य जारी करने की संभाविक तारीख बताई गई है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया 10th बोर्ड के परिणाम की तैयारी तेजी से चल रही है, बहुत जल्द जून माह में रिजल्ट जारी करने की पूरी संभावना है। मध्य जून तक तो रिजल्ट जारी कर ही दिया जाएगा। इसमें कुल लगभग 10 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।

•Rajasthan 20th बोर्ड का रिजल्ट 28.05.2025 को शाम 4:30 मिनट पर जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिवाकर कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जारी किया जाएगा।

10th रिजल्ट कब जारी किया जाएगा

RSBE 10TH बोर्ड रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान 10TH का रिजल्ट 30 मई 2025 तक जारी होने की पूरी संभावना बताई जा रही है। बच्चे धैर्य बना कर रखे और सही समय पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी राजस्थान 12TH का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है आज के दैनिक भास्कर की एक पेपर कटिंग में दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट डेट बताई गई है जो 12TH बोर्ड का रिजल्ट 20 मई 2025 से 25 मई 2025 तक जारी करने की डेट ओर 10वीं बोर्ड का रिजल्ट डेट 30 मई तक बताई गई है। •RBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट की तैयारीया को लेकर सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई। विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप हुई, अभिक्रिया अभी पूरी नहीं होने के कारण माना जा रहा है कि परिणाम की तिथि मंगलवार (27.05.2025) को घोषित की जा सकती है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई थी बैठक। अब

10वीं बोर्ड में कितनी विषय होती है :-

राजस्थान 10th बोर्ड में कुल 6 विषय होती है जिसमें से बच्चों को सभी विषयों के परीक्षा देना अनिवार्य है जो निम्न विषय है।

  1. हिंदी
  2. अंग्रेजी
  3. गणित
  4. सामाजिक विज्ञान
  5. विज्ञान
  6. संस्कृत

किसने कितनो ने दिए परीक्षा

  1. उच्च माध्यमिक शिक्षा – 890664
  2. माध्यमिक शिक्षा – 1095488
  3. वरिष्ठ उपाध्याय – 3910
  4. प्रवेशिका में – 7321
  5. कुल आवेदन की संख्या – 1997383

10th रिजल्ट कैसे देखें:- स्टेप

  1. सबसे पहले आपको आपके रोल नंबर पता होने चाहिए, अगर नहीं पता है तो अपने दसवीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर है।
  2. उसके बाद आपको नीचे 10th board Link पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद आप बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाओगे।
  4. जाने के बाद आपको रोल नंबर और नाम डालने का ऑप्शन होगा।
  5. रोल नंबर डालने के बाद सबमिट करना होगा।
  6. सबमिट करने के बाद आपको आपका रिजल्ट शो हो जाएगा।

Rbse 10th बोर्ड रिजल्ट जारी यहां से करे चेक:-

rराजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट कुछ देर पहले जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड करे। कुछ समय तक क्या पता साइट ना चले कृपया सभी बच्चे धैर्य पूर्वक शांति रखे, सबका रिजल्ट देख पाओगे।

RBSE 10thबोर्ड की कॉपियां कैसे देखे अब:-

राजस्थान 10th बोर्ड का परिणाम जारी करने के बाद अब बच्चे ऑनलाइन रूप से देख सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक (10वीं बोर्ड) एवं प्रवेशिका परीक्षा-2025 की उत्तर-पुस्तिकाओं की संवीक्षा एवं स्कैन प्रति ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु परीक्षार्थी नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें।

आवेदन करने के स्टेप:-

1. आनलाइन आवेदन करने हेतु “FIRST TIME USER NEW REGISTRATION” वाले पोर्टल पर जाएं।

2. दिशा-निर्देश/गाइडलाइन पढ़ने हेतु “SCURITY GUIDELINE 2025” एवं “SCURITY INSTRUCTION 2025” वाले Option पर क्लिक करें।

3. सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 04 जून 2025 एवं विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 07 जून 2025 है।

RBSE 2026 अपडेट सेलीबस:-

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर द्वारा सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 9, 10 एवं प्रवेशिका (9 एवं 10) के लिए जारी किया गया विस्तृत पाठ्यक्रम (Syllabus) नीचे दिए गए लिंक से डाॅऊनलोड करें।

Download Link:- Click Hare

Note : ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर संबंधित कक्षा के लिंक पर क्लिक कर डाॅउनलोड करें सत्र 2025-26 हेतु विस्तृत पाठ्यक्रम।

IMPORTANT LINKS & TABLE :-

SUCHNA LINKS AND DATE
कॉपियां की स्कैन प्राप्त करने के लिए आवेदनApply Now
RBSE 10th RESULT LINKCheck Now(Live)
RBSE 10th RESULT LINK 2Check Hare ( Active Link)
दसवीं बोर्ड रिजल्ट डेट 28 मई 2025
12TH BORAD RESULT Check Hare
JOIN WHATSAPP GROUPJoin Now
JOIN TELEGRAM GROUPJoin Now
OUR WEBSITECheck Hare
CBSE 10TH RESULTCheck Hare
CBSE 12TH RESULTCheck Hare

निष्कर्ष

  • साभी छात्रों से निवेदन है कि कृपया धैर्य बना कर रखे रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा।
  • आप रिजल्ट की वेबसाइट पर चेक करते रहे या फिर हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर फॉलो ओर ज्वाइन करते रहे तो आपको उनके माध्यम से रिजल्ट की सूचना से अवगत करवा दिया जाएगा।
  • परिणाम कैसा भी रहे आपको कोई गलत कदम न उठाना है।
  • परिणाम में किसी प्रकार की कमी रह गई हो तो अगले साल अच्छी तैयारी ओर कर लेना।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FAQ:-

Q.1 10th बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?
Ans 28 मई 2025 तक जारी होने की संभावना बताई जा रही है

Q.2 10th बोर्ड परीक्षा में कुल कितनी विषय होती है?

Ans:- 6 विषय।

Q.3 दसवीं बोर्ड 2025 रिजल्ट में टॉप किसने किया?

Ans :- वंदना चौधरी पुत्री किशना राम सियाग ने 10th बोर्ड में 99.50% के साथ बाड़मेर जिले में किया टॉप ..

Leave a Comment