High court 4th grade vacancy

राजस्थान हाइ कोर्ट चपरासी भर्ती का 2025 का फुल नोटिफिकेशन जारी जारी कर दिया गया है। Hight Court भर्ती 2025 से संबंधित सभी जानकारी जैसे – फॉर्म भरने की प्रक्रिया, फॉर्म भरने की योग्यता, फॉर्म भरने में आयु सीमा, पदों का वर्गीकरण, फॉर्म फीस, फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, फॉर्म भरने की लिंक ओर कुछ आपके प्रश्न आदि ।

हाई कोर्ट चपरासी भर्ती 2025:-

राजस्थान हाई कोर्ट चपरासी भर्ती 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर गया है। 5670 पदों पर आवेदन से शुरू हो चुके है जिसकी फॉर्म भरने अंतिम 26 July 2025 है। चपरासी भर्ती 2025 में आप 10 वीं पास फॉर्म को ऑनलाइन रूप से आवेदन कर सकते है। योग्यता और अन्य जानकारी नीचे से पढ़ सकते हो और फॉर्म को भर सकते हो। •राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान के जिला न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी / समतुल्य पद) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 2025।

हाईकोर्ट चपरासी भर्ती में योग्यता:-

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 में आपने किसी भी सरकारी संस्थान से 10th पास ओर साथ ही देवनागरी लिपि का अच्छा सा ज्ञान होना अनिवार्य है। आप फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना फॉर्म भर सकते हो।

हाईकोर्ट 4th ग्रेड में आयु सीमा:-

राजस्थान हाईकोर्ट चपरासी भर्ती 2025 में आयु सीमा 18 वर्ष(1 जनवरी 2026 को पूरी होनी चाहिए) से लगाकर अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इससे अतिरिक्त आरक्षण वर्गों को उनकी कैटिगरी के अनुसार छूट प्रदान होगी।

High court 4th grade पदों की संख्या:-

राजस्थान सरकार द्वारा हाईकोर्ट चपरासी के एक नई भर्ती जारी की है जिसमें कुल पदों की संख्या 5670 है।

4th ग्रेड में फॉर्म फीस :-

राजस्थान हाईकोर्ट चपरासी भर्ती 2025 में केटेगरी वाइस अलग अलग चालान जमा करवाना होगा। ST/Sc (अनुसूची जाति/अनुसूची जनजाति) के लिए 450 रुपए शुल्क जमा करवाना होगा इनके अतिरिक्त बाकी कैटगरी और नॉन Tsp क्षेत्र ले सभी वर्गों के लिए 550रुपए ओर 650 रुपए शुल्क जमा करवाना होगा।

कैटिगरीशुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अन्य राज्य के आवेदक650 रुपए
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी)/ अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक550 रुपए
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक/भूतपूर्व सैनिक450 रुपए
दिव्यांगजन नि शुल्क

आवेदन की प्रक्रिया:-

  1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना।
  2. उसके बाद आप Rajasthan High Court ()जोधपुर की ऑफिशियल साइट पर चले जओगे।
  3. साइट के ऊपर जाने के बाद तीन प्रकार के कॉलम नजर दिखाई देंगे।
  4. उसमें से आपको तीसरे ऑप्शन Register पर क्लिक करना है।
  5. आपको मांगी गई जानकारी को सु व्यवस्थित रूप से भरनी होगी।
  6. और मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  7. फिर आपको एक पासवर्ड और यूजर आईडी के माध्यम से एक id बना लेनी है।
  8. इस के बनाने के बाद आपको Login पर क्लिक करना होगा।
  9. उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी ओर 10वीं बोर्ड ओर आधार के अनुसार सही सही भरनी होगी।
  10. अंत में आपके पेमेंट करना होगा, आपकी केटेगरी के अनुसार।
  11. उसके बाद आपकेo फाइनल सबमिट करना होगा और आपको फॉर्म की pdf मिल जाएगी,उसे संभाल के रखना होगा।

4th ग्रेड में फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  1. आधार कार्ड
  2. 10th की मार्कशीट
  3. 12th की मार्कशीट
  4. आधार कार्ड का फोटो
  5. सिग्नेचर का फोटो
  6. एक चालू मोबाइल नंबर
  7. एक एक्टिव ईमेल आईडी
  8. जाति प्रमाण

हमसे फॉर्म भरवाने के लिए कॉन्टेक्ट करे :-

• निम्न दस्तावेज फॉर्म भरवाने के लिए जरूरी होंगे।

मोबाईल नबर :-

  1. आधार कार्ड का दोनों साइड का फोटो
  2. स्वयं का फोटो
  3. स्वयं के द्वारा सिग्नेचर
  4. 10th की मार्कशीट
  5. 12th की मार्कशीट
  6. एक्टिव मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी
  7. जाति प्रमाण पत्र

Note :- फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पूर्व आपको पूरी PDF जांचने हेतु दिखवाई जाएगी।

हाईकोर्ट चतुर्थ श्रेणी भर्ती में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी:-

राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2025 के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 थी । इसके बाद कई अभ्यर्थियों के फॉर्म भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था परन्तु हाईकोर्ट द्वारा फॉर्म की अंतिम तिथि में किसी भी तरह की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी नहीं की गई है। अगर अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की जाती है तो आपको व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी। इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुपसे जुड़ जाएं जिसकी लिंक आपको नीचे दी गई है।

सेलीबस और एग्जाम पैटर्न:-

विषय का नाम प्रश्न अंक
सामान्य हिंदी 50 50
सामान्य अंग्रेजी 10 10
राजस्थान की कला और संस्कृति2525
साक्षात्कार15
कुल 85100

• महत्वपूर्ण तारीखे:-

सूचना तिथि
हाईकोर्ट फॉर्म शुरू 27 जून 2025
फॉर्म अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025
परिक्षा तिथि अक्टूबर – नवंबर( संभाविक)

-:IMPORTANT Links:-

सूचनालिंक
फॉर्म Apply लिंकApply Hare
फुल नोटिफिकेशनयहां से देखे
सेलीबसDownload kare
अंतिम तिथि में बढ़ोतरी नोटिस डाउनलोड करे

FAQ :-

Q.1 हाईकोर्ट चपरासी भर्ती के फॉर्म कब से शुरू होंगे?

Ans . 27 जून 2025 से ।

Q.2 हाईकोर्ट चपरासी भर्ती के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans . 26 जुलाई 2025 को।

Q.3 हाईकोर्ट 4th ग्रेड की परीक्षा तिथि क्या है?

Ans . अक्टूबर -नवंबर(संभाविक)

1 thought on “High court 4th grade vacancy”

Leave a Comment